ज़ेरोधा (Zerodha) क्या है?

    ज़ेरोधा

Zerodha


    पाठकों जैसा की आप जानते ही है कि दिन-प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है और हमारी आय उतनी तेज़ी से नहीं बढ़ पा रही है ऐसे में हम सभी को एक अन्य आय के स्रोत की आवश्यकता पड़ती है. उन्हीं में से एक तरीका है, अपनी बचत को निवेश करना और अच्छा प्रत्तिफल प्राप्त करना. निवेश करने के लिए एक डीमेट खाते का होना अनिवार्य है जिसकी सहायता से आप अपने पैसे को शेयर्स, बांडस और म्यूचुअल फंडस में निवेश कर सकेंगें. दोस्तों इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको भारत की नंबर एक डिस्काउंट ब्रोकर फर्म ज़ेरोधा के बारे में विस्तार से बताएँगे. लेख पढ़ने के बाद आप अपने पैसे को, मार्किट में निवेश करने के बारे में निर्णय ले सकते हैं.

नमस्कार पाठकोंस्वागत है आपका हमारे ब्लॉग-पोस्ट  PoliticsnPoliticians.blogspot.com पर. दोस्तों इस पोस्ट में हम जानेंगें :

* ज़ेरोधा क्या है?

ज़ेरोधा की स्थापना किसने, कब और कहाँ की?

ज़ेरोधा में डीमेट खाता खुलवाने के क्या-क्या लाभ हैं?

ज़ेरोधा का ट्रेडिंग प्लेटफार्म Kite, कैसे काम करता है?

ज़ेरोधा के संबंधित एप्लीकेशन और उनके उपयोग क्या हैं ?

ज़ेरोधा में खाता कैसे खोल सकते हैं?

* क्या ज़ेरोधा शुरुआती निवेशकों के लिए अच्छा है?

* क्या ज़ेरोधा 100% सुरक्षित है?

* क्या मैं ज़ेरोधा में 1 लाख निवेश कर सकता हूँ?

* ज़ेरोधा में खाता खुलवाने और वार्षिक रखरखाव शुल्क क्या है?

 

 

ज़ेरोधा क्या है?

What is Zerodha?

    ज़ेरोधा शब्द दो शब्दों को मिलाकर बना है, जिसमें 'जेरो' का अर्थ 'शुन्य' और 'रोध' का अर्थ 'बाधा' है. वही दोनों शब्दों के युग्म का अर्थ बाधा रहित अथवा शून्य बाधा है. ज़ेरोधा भारत की सबसे बड़ी SEBI द्वारा पंजीकृत डिस्काउंट स्टॉकब्रोकर फर्म हैज़ेरोधा के पास 1 करोड़ से अधिक क्लाइंट हैं और प्रत्येक दिन होने वाली BSE और NSE एक्सचेंज ट्रेडिंग के  15 प्रतिशत से अधिक आर्डर ज़ेरोधा के kite प्लेटफार्म से डाले जाते हैं.

 

ज़ेरोधा की स्थापना किसने, कब और कहाँ की?

Who established Zerodha, when and where?

    ज़ेरोधा की स्थापना निथिन कामथ ने सन् 2010 में बैंगलोर में की. वह वर्तमान में भी इस कंपनी के संस्थापक(Founder) और मुख्यकार्यकारी अधिकारी (CEO) हैं. कंपनी का मुख्यालय बैंगलोर में स्थित है. यह ब्रोकरेज फर्म BSE (बॉम्बे स्टॉक ऑफ एक्सचेंज), NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) और  MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) के साथ रजिस्टर्ड है. 

निथिन कामथ का जन्म 5 दिसंबर, 1979 को बैंगलोर में हुआ. उन्होंने इंजिनियरिंग में स्नातक किया. कामथ, ज़ेरोधा की स्थापना से पूर्व एक कॉल सेंटर में कार्य करते थे. ज़ेरोधा के सह-संस्थापक के रूप में उनके भाई निखिल कामथ ने उनका बहुत सहयोग किया. कामथ बंधु भारत में वित्तीय साक्षरता और शिक्षा को बढ़ावा देने में सक्रिय भूमिका भी निभा रहे हैं. वे निवेशकों को सतर्क, जगरूक और साक्षर बनाने का कम भी निरंतर कर रहे हैं. निथिन कामथ जी को वर्ष 2022 का एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर के अवार्ड से भी नवाज़ा गया.

ज़ेरोधा में डीमेट खाता खुलवाने के क्या-क्या लाभ हैं?

* What are the benefits of opening a Demat account with Zerodha?

    ज़ेरोधा खाता एक फ़ायदे अनेक : ज़ेरोधा में खाता खोलकर आप बिना किसी ब्रोकरेज के इक्विटी/शेयर में निवेश कर सकते हैं. इस खाते के माध्यम से आप फ्यूचर्स- ऑप्शन्स, कमोडिटी, करेंसी और आईपीओ में निवेश या ट्रेडिंग कर सकते हैं. साथ ही इस खाते से आप बिना किसी ब्रोकर के सीधे (Direct) म्यूचुअल फंड्स स्कीम में निवेश कर सकते हैं व बांड्स तथा सरकारी प्रतीभूतियों में भी निवेश कर सकते हैं.

 

ज़ेरोधा का ट्रेडिंग प्लेटफार्म Kite कैसे काम करता है?

How Zerodha's trading platform Kite works?

 



    ज़ेरोधा के kite App प्लेटफार्म पर जाने पर हमें सबसे पहले Watchlist दिखती हैं. ज़ेरोधा हमें 7 watchlist प्रदान करता है. प्रत्येक watchlist में 50 शेयर अथवा Derivaitives कॉन्ट्रैक्ट को देखा जा सकता है और 7 watchlist में 350 शेयर अथवा Derivaitives कॉन्ट्रैक्ट पर नज़र बना कर राखी जा सकती है.

    इसके बाद जब हम watchlist से दाईं तरफ(Right Side) आगे बढ़ते हैं तो हमें Orders नाम का टैब दिखाई पड़ता है जिसमें सर्वप्रथम हमें Open ऑर्डर देखने को मिलते हैं, ये वे ऑर्डर होते हैं जो हमने लगा तो दिए होते हैं मगर अभी ये पूरे नहीं हुए होते, इसके बाद Executed ऑर्डर आते हैं, जो open ऑर्डर पूरे होते जाते हैं वो Executed ऑर्डर्स में दिखाई देने लगते हैं. फिर GTT (Good Till Triggered) ऑर्डर आते हैं जो एक साल तक वैध रहते हैं और शर्तें पूरी होने पर Execute होते हैं. IPO (Initial Public Offer) ऑर्डर, इस ऑर्डर के माध्यम से आप मार्किट में लिस्ट होने जा रही कंपनी में निवेश कर सकते हैं. इस ऑर्डर स्क्रीन पर आप Ongoing और Applied IPO ऑर्डर चेक कर सकते हैं. अंत में Auctions ऑर्डर की स्क्रीन आती है. इस ऑर्डर से आप अपने डीमेट में पड़े शेयर को मनचाहे रेट पर ऑक्शन में डाल सकते हो. ये ऑर्डर मार्किट कार्यदिवसों में 2.00 PM बजे से 2.30 PM तक कार्य करता है.

    Orders टैब से आप दाई तरफ बढेंगें तो आपको Portfolio टैब मिलेगा जिसमें आप अपने द्वारा खरीदे गए इंस्ट्रुमेंट को Holdings में देख सकते हैं, एक अन्य स्क्रीन इसके अंतर्गत आती है जिसे Position कहते हैं इसमें आप अपने Intraday ट्रेडिंग और Unsettled शेयर की यथास्थिति देख सकते हैं.

Portfolio टैब से दाई ओर आगे बढ़ने पर Tools नाम के टैब आती है जिसमें आप स्टॉक इन्वेस्टमेंट बास्केट बना सकते हैं, अपनी पसंद से SIP (Systematic Investment Plan) बना सकते और अलर्ट्स लगा सकते हैं.

    अंत में आपकी क्लाइंट आई डी जहाँ से आप अपना नाम, ईमेल, फंड, App Code, प्रोफाइल आदि की जानकारी ले सकते हैं.   

*ज़ेरोधा के संबंधित एप्लीकेशन और उनके उपयोग क्या हैं ?

What are the related applications of Zerodha and their uses?

·        Kite Application: इस App के द्वारा BSE और NSE में लिस्टिड कंपनी में निवेश कर सकते हैं. इस App के माध्यम से आप इक्विटी, कमोडिट, करेंसी एंड डेरिवेटिव सेगमेंट्स में काम कर सकते हैं.

·        Coin Application: इस App से आप म्यूच्यूअल फंड्स की स्कीम में सीधे निवेश कर सकते हैं और साथ ही इस App के माध्यम से आप ETF, Bonds व सरकरी प्रतीभूतियो में भी निवेश कर सकते हैं.

·        Varsity Application: ये App मनो एक वर्चुअल यूनिवर्सिटी के रूप में कार्य करता है. ये App वित्तीय साक्षरता बढ़ाने में बहेद मददगार है. इस आप में कुल 11 मोडूय्ल्स हैं. प्रत्येक मोडूय्ल्स में 3 लेवल की अध्यन सामाग्री हैं, जो लेवल क्रमशः Beginner, Intermediate और Advanced हैं. इनके अध्यन के बाद एक सर्टिफिकेट टेस्ट होता हैं जिसे उत्तीर्ण करके आप सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं.

·        Sensibull Application: ये App, SEBI रजिस्टर्ड रिसर्च एनालिस्ट है. इस App के द्वारा आप ऑप्शन ट्रेडिंग की रणनीति बना सकते है. इसके माध्यम से आप ऑप्शन्स चैन का डाटा का आंकलन कर सकते हैं.

*ज़ेरोधा में खाता कैसे खोल सकते हैं?

How to Open an Account in Zeroadha?

ज़ेरोधा में खाता खोलना बहुत आसान हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है:

लिंक: https://zerodha.com/?c=XB0172&s=CONSOL

1.  इसके बाद Sign Up Now के बटन पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आई डी OTP के माध्यम से वेरीफाई कर लेने हैं.

2.  फिर 1 से 7 तक स्टेप्स को इंस्ट्रक्शन के हिसाब से अपनी सामान्य जानकारी भर देनी हैं. जैसे पैन, जन्मतिथि, आधार, अपने माता-पिता का नाम आपकी आय का स्लैब, ट्रेडिंग अनुभव की जानकारी और बैंकिंग आदि की डिटेल्स को भरना है.

आप इस विडियो को देखकर भी खाता खोल सकते हैं:


*FAQ

क्या ज़ेरोधा शुरुआती निवेशकों के लिए अच्छा है?

Is zerodha good for beginners?

    ज़ेरोधा भारत के सबसे बड़ा डिस्काउंट ब्रोकर फर्म है. यह अपने प्लेटफार्म के माध्यम से कई तरह के उत्पादों में निवेश करवाते हैं जैसा की अपने ऊपर भी इस लेख में पढ़ा होगा. इसके ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग बहुत सरल और सहज हैं इसी कारण ज़ेरोधा शुरुआती निवेशकों के लिए एक बढ़िया विकल्प है.

 

क्या ज़ेरोधा 100% सुरक्षित है?

Is zerodha 100% safe?

जी हाँ, ज़ेरोधा भारत में एक वैध स्टॉक ब्रोकर फर्म है. यह SEBI, BSE, NSE  और MCX स्टॉक एक्सचेंजों के साथ पंजीकृत है. अन्य लोकप्रिय ब्रोकरों की तरह, ज़ेरोधा SEBI और RBI द्वारा निर्धारित नियमों के तहत काम करता है.

क्या मैं ज़ेरोधा में 1 लाख निवेश कर सकता हूँ?

Can I invest 1 lakh rupees in Zerodha?

इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके अधिकतम 1 करोड़ रुपये kite एप्प में ऐड कर सकते हैं वही यूपीआई का उपयोग करके आप अधिकतम 2 लाख रुपये ऐड सकते हैं। हालाँकि, आपके द्वारा उपयोग किए जाने वाले बैंक और बैंकों के  द्वारा निर्धारित आपके खाते की सीमा के आधार पर, यह प्रत्येक खाते के लिए अलग-अलग होगा।

ज़ेरोधा में खाता खुलवाने और वार्षिक रखरखाव शुल्क क्या है?

What is the Account Opening and Annual Maintenance Charge in Zerodha?

ज़ेरोधा में खाता खोलने के लिए रु. 200 का भुगतान किया जाता है और वार्षिक रखरखाव शुल्क (AMC) के रूप में त्रिमासिक रु. 75/- कुल वार्षिक रु. 300/- वसूलता है.

 

 आपको हमारा यह ब्लॉग पोस्ट कैसा लगाहमें टिपण्णी (Comment) करके अपनी आवश्यक राय (Feedback) अवश्य दें ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और सुधार करने का मौका मिले. पोस्ट में दी गई जानकारी रुचिपूर्ण  और ज्ञानवर्धक लगी हो तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया नेटवर्क जैसे कि FacebookTwitter, Instagram, Messenger इत्यादि पर अपने मित्रों को शेयर करें. इसी तरह की अन्य जानकारी पाने के लिए ब्लॉग PoliticsnPoliticians.blogspot.com को Follow it के बटन पर जाकर Follow करें.

  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें