टाटा कैपिटल (Tata Capital)


टाटा कैपिटल लिमिटेड की स्थापना 2007 में मशहूर उद्योगपति रतन टाटा द्वारा की गई. टाटा कैपिटल, टाटा ग्रुप की सहायक (Subsidiary) कंपनी है. जिसका संचालन टाटा संस (Tata Sons) द्वारा किया जाता है. ये भारत की एक वित्तीय (Financial) और निवेश (Investment) सेवा प्रदाता कंपनी है. कंपनी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है और देश भर में इसकी 200 से अधिक शाखाएं हैं. कंपनी के प्रबंध-निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) श्री राजीव सभरवाल हैं.  फर्म उपभोक्ता ऋण (Consumer Loan), धन प्रबंधन (Wealth Management), वाणिज्यिक वित्त (Commercial Finance), और बुनियादी ढांचा वित्त (Infrastructural Finance) आदि प्रदान करती है. यह टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (TCFSL), टाटा सिक्योरिटीज लिमिटेड और टाटा कैपिटल हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड की होल्डिंग कंपनी है.

कंपनी भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के साथ एक व्यवस्थित रूप से महत्वपूर्ण जमा स्वीकार करने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (Non-Banking financial Company) के रूप में पंजीकृत है.  टाटा कैपिटल वाणिज्यिक वित्त, निवेश बैंकिंग (Investment Banking), उपभोक्ता ऋण, निजी इक्विटी, ट्रेजरी सलाहकार और क्रेडिट कार्ड जैसी सेवाएं प्रदान करता है. यह अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, टीसीएफएसएल के माध्यम से कॉर्पोरेट, खुदरा (Retail) और संस्थागत ऋण प्रदान करती है.

टाटा कैपिटल और  थॉमस कुक के साथ समझौता

अक्टूबर 2017 में, थॉमस कुक इंडिया समूह ने टाटा कैपिटल की विदेशी मुद्रा (Forex) और यात्रा इकाइयों (Travel Units) का अधिग्रहण किया.  ये इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां, टाटा कैपिटल ट्रैवल एंड सर्विसेज लिमिटेड और टाटा कैपिटल फॉरेक्स लिमिटेड थीं.

टाटा कैपिटल और कैपिटल फ्लोट के साथ
समझौता

अक्टूबर 2017 में, टाटा कैपिटल ने देश के छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों (SMEs) के लिए डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म पर सह-उधार (Co-Lending) के माध्यम से कार्यशील पूंजी ऋण (Working Capital Loan)  की पेशकश करने के लिए कैपिटल फ्लोट (Capital Float) के साथ एक समझौता किया.  उनका "पे लेटर" उत्पाद उधारकर्ताओं को एक वर्ष के लिए 50 लाख रुपये की क्रेडिट सीमा तक के उधार के लिए सक्षम बनाता है.

सलाम ऋण
अपनी ब्रांड पहल के तहत, डू राइट, टाटा कैपिटल ने मई 2017 में सलाम ऋण लॉन्च किया. इस पहल का उद्देश्य उन व्यक्तियों को ऋण देना है जिनके पास संगठित ऋण (organized credit) तक पहुंच नहीं है.  सलाम लोन के तहत, कंपनी ने कई फॉर्म भरने और छोटे टिकट लोन के लिए आवेदक के CIBIL स्कोर की जांच करने की आवश्यकता को समाप्त कर दिया. यह व्यक्तियों को डिजिटल और सोशल मीडिया पर कहानियों को प्रदर्शित करने में सक्षम बनाता है. अधिकतम 'सलाम' या पसंद (Likes) वाली कहानियां, टाटा कैपिटल से ऋण प्राप्त करने की हकदार हैं.  कंपनी  योग्य व्यक्तियों को रियायती दरों पर रुपये  एक लाख तक के व्यक्तिगत ऋण (personal Loan) प्रदान करती है.

Biz2credit   के साथ साझेदारी

अप्रैल 2016 में, टाटा कैपिटल ने छोटे और मध्यम उद्यमों (SMEs) को वित्त की सुविधा के लिए Biz2credit के साथ हाथ मिलाया. Biz2Credit एक ऑनलाइन क्रेडिट संसाधन है जो छोटे व्यवसायों को वित्त प्रदान करता है.

डू राइट पहल

2013 में शुरू की गई, डू राइट पहल का उद्देश्य 'सही करने' की भावना का प्रसार करना है.  कंपनी डू राइट अभियान के तहत कई अन्य पहलों का नेतृत्व करती है.

पुरस्कार और मान्यताएं

2017 में, सलाम लोन पहल ने स्पाइक्स एशिया अवार्ड्स में 'डिजिटल - सोशल पर्पस' की श्रेणी में गोल्ड और 'पब्लिक रिलेशंस - फाइनेंशियल सर्विसेज' की श्रेणी में कांस्य जीता.

2016 में, टाटा कैपिटल अपनी डू राइट पहल के लिए 'फॉर प्रॉफिट' श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ विज्ञापन अभियान के लिए ग्लोबल एथिकमार्क अवार्ड प्राप्त करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई.

2015 में, कंपनी ने गैलप ग्रेट वर्कप्लेस अवार्ड जीता.

2014 में, टाटा कैपिटल के ऑनलाइन अभियान, 'हाफ स्टोरीज़-द जर्नी ऑफ डूइंग राइट' को 20वें वार्षिक कम्युनिकेटर अवार्ड्स में एकीकृत अभियान - सामाजिक उत्तरदायित्व की श्रेणी में उत्कृष्टता का पुरस्कार (गोल्ड) मिला और एबीबीवाई अवार्ड्स में 'ग्रांड प्रिक्स' मिला.

2013 में, टाटा कैपिटल को सीआईआई नेशनल  एचआर एक्सीलेंस अवार्ड कॉन्फ्लुएंस में अपने मानव संसाधन (एचआर) उत्कृष्टता के लिए श्रेय दिया गया था।


स्रोत(Source): 

https://en.wikipedia.org/wiki/Tata_Capital?wprov=sfla1

1 टिप्पणी: