Cryptocurrency: क्रिप्टोकरेंसी क्या है?

 

क्रिप्टोकरेंसी क्या है?

(What is cryptocurrency?)


क्रिप्टोकरेंसी एक आभासी मुद्रा (Virtual Currency) है. जिसका प्रचलन डिजिटल माध्यम से होता है. यह पूरी तरह एनक्रिप्शन अल्गोरिथ्म्स (Encryption Algorithms) पर कार्य करती है. जिस प्रकार रुपया, डॉलर, यूरो, दीनार आदि वास्तविक करेंसी (Real Currency) हैं ठीक उसी प्रकार से Bitcoin, Cardano, Dogecoin, Ethereum, Litecoin आदि अवास्तविक मुद्राएँ हैं. एनक्रिप्शन तकनीकों के उपयोग का मतलब है की क्रिप्टोकरेंसी मुद्रा और वर्चुअल अकाउंटिंग सिस्टम दोनों रूप में कार्य करती है. क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज (Cryptocurrency Exchange) की स्थापना अमेरिका में की गयी है.  जो क्रिप्टोकरेंसी को रेगुलेट करने में अहम भूमिका निभा रहा है.


 ब्लॉकचेन (BlockChain):


 Bitcoin और अन्य क्रिप्टोकरेंसी की कार्यक्षमता (Capability) का केंद्र ब्लॉकचेन तकनीक है।  जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है कि ब्लॉकचेन अनिवार्य रूप से जुड़े हुए ब्लॉक या ऑनलाइन लेज़र का एक सेट है।  हर लेनदेन(Transaction) का एक ब्लॉक सेट होता है जिसे नेटवर्क के प्रत्येक सदस्य द्वारा स्वतंत्र रूप से सत्यापित किया गया है।

क्या क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना ठीक है या नहीं?

(Is Cryptocurrency is a good investment or not?)


निवेश की दृष्टि से क्रिप्टोकरेंसी बहुत ही जोखिम (Risk) भरी है. इसमें एक तरफ अच्छा प्रतिफल/लाभ (Return/Profit) मिलने की संभावना (Possibility) है तो वही दूसरी तरफ आपका पूरा निवेश शून्य होने जैसा नुकसान भी है. क्रिप्टोकरेंसी को नकदी में बदलने के लिए पहले आपको क्रिप्टोकरेंसी बेचनी (Sell) पड़ेगी. उसके बाद आप उस करेंसी के बदले या तो राशि को अपने बैंक खाते में हस्तांतरित (Transfer) कर सकते हैं या फिर नकदी प्राप्त कर सकते हैं.

           

बिटकॉइन क्या है?

(What is Bitcoin?)

 


दुनिया में सबसे ज्यादा प्रचलित क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin है जिसमें निवेशकों (Investor’s) ने $846 बिलियन डॉलर का निवेश (Investment) किया हुआ है. Bitcoin के वर्तमान कीमत (Bitcoin Current Price) 17 लाख 26 हज़ार के आस-पास है. नवम्बर, 2021 में एक Bitcoin की कीमत लगभग 55 रुपए के करीब थी जबकि अपनी लिस्टिंग के समय नवम्बर 2015 में Bitcoin 21,598/- रुपए मात्र का था. मात्र सात साल के अवधि में इस क्रिप्टोकरेंसी ने अपने निवेशकों को 218 गुना के रीटर्न दिए.  Bitcoin का रीटर्न प्रतिशत भी 21800% रहा.  पिछले एक वर्ष में Bitcoin की कीमत में 50% से अधिक की गिरावट देखी गयी है. Bitcoin को कंप्यूटर नेटवोर्किंग पर आधारित भुगतान के लिए निर्मित  किया गया था. इसका निर्माता अभी तक गुमनाम है अर्थात इसको किसने बनाया ये किसी को नहीं पता है. Bitcoin की शुरुआत 3 जनवरी, 2009 को हुई थी. Bitcoin का कोई अपना वास्तविक अस्तित्व (Real Presence) नहीं है. Bitcoin की लोकप्रियता इसके भाव की तरह लोगों में तेज़ी से बढ़ी.  Bitcoin से किए गए लेन-देन पर किसी प्रकार का शुल्क नहीं लगता है. इस प्रकार का आभासी लेन-देन (Virtual Transaction) पूरी तरह से सुरक्षित, अत्यंत तीव्र और दुनिया में कहीं भी कारगर है. नया Bitcoin बानने की प्रक्रिया Bitcoin Mining कहलाती है. ऑनलाइन भुगतान के माध्यम के रूप में Bitcoin की लोकप्रियता अपने शिखर पर है.


Most Popular Cryptocurrencies…

दुनिया की दस सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी निम्नप्रकार हैं:

1.       Bitcoin

2.       Cardano

3.       Dogecoin

4.       Ethereum

5.       Litecoin

6.       Avalanche

7.       Binance coin

8.       Cosmos

9.       File coin

10.   Tether


आपको हमारा यह ब्लॉग पोस्ट कैसा लगाहमें टिपण्णी (Comment) करके अपनी आवश्यक राय (Feedback) अवश्य दें ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और सुधार करने का मौका मिले. पोस्ट में दी गई जानकारी रुचिपूर्ण  और ज्ञानवर्धक लगी हो तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया नेटवर्क जैसे कि Facebook, Twitter, Instagram, Messenger इत्यादि पर अपने मित्रों को शेयर करें. इसी तरह की अन्य जानकारी पाने के लिए ब्लॉग PoliticsnPoliticians.blogspot.com को Follow it के बटन पर जाकर Follow करें.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें