नमस्कार पाठकों आज के इस ब्लॉग हम उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक और उसके IPO के बारे में पूर्ण जानकारी देंगें .ब्लॉग को अंत तक अवश्य पढ़े...
Utkarsh Small Finance Bank IPO:
वाराणसी के हरहुआ से अपने बैंकिंग एवं
फाइनेंस की शुरुआत करने वाले उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक (USFB) के शेयर की
लिस्टिंग (Listing) अब जल्द ही बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर होने वाली है. कंपनी
द्वारा अगस्त, 2022 में दाखिल किए गए ड्राफ्ट रेड हेअरिंग प्रॉस्पेक्टस (Draft Red Herring Prospectus) को सेबी(SEBI) द्वारा अनुमोदित (Approved) कर दिया गया है.
कंपनी का IPO (Initial Public Offering) एंकर निवेशकों (Anchor Investors) के लिए दिनांक 11 जुलाई,
2023 तो वही रिटेल निवेशकों (Retail Investors) यह 12 जुलाई से खुलेगा. IPO को सबस्क्राइब (Subscribe) करने की अंतिम तिथि
14 जुलाई होगी. ये IPO पूरी तरह से नये निवेशकों के लिए जारी किया जा रहा है. इस IPO का इश्यू कुल 500
करोड़ का होगा. जिसमें 75% यानि 375 करोड़ रुपये का निवेश क्वालिफाइड इंस्टीटूशनल
इन्वेस्टर्स (QIIs) के लिए होगा तो वही 15% यानि 75 करोड़ का इश्यू HNIs (High Net worth Investors) के लिए आरक्षित(Reserved) किया गया है और शेष
10% यानि 50 करोड़ का इश्यू रिटेल निवेशकों के लिए है.
Utkarsh Small Finance Bank IPO in Detail:
IPO 12-14 जुलाई तक आप इस IPO को अप्लाई कर पाएंगें. शेयर की फेस वैल्यू (Face Value) 10 रुपए है. वही इसका इश्यू प्राइस(Issue Price) रु. 23-25 प्रति शेयर रखा गया है. इसका लोट साइज़ (Lot Size) 600 इक्विटी शेयर्स का रहने वाला है. रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लोट अप्लाई कर सकते हैं. एक लोट को अप्लाई करने के लिए रु. 15000/- की आवश्यकता होगी. ऑफर फॉर सेल(OFS) विंडो द्वारा किसी भी शेयर को नहीं बेचा जाएगा. प्रमोटर शेयर होल्डिंग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. ग्रे मार्किट में कंपनी के शेयर को लेकर कोई हलचल नहीं दिख रही है.
Utkarsh Small Finance Bank IPO Reasons:
बैंक के प्रायोजक पत्रक (Prospectus Document) के अनुसार कंपनी
इस राशि से अपनी टियर-1 कैपिटल को बढ़ाना चाहती है. मार्च, 2023 के अनुसार बैंक का
टियर-1 कैपिटल लगभग 1845 करोड़ है. कंपनी इस निर्गमन (Issue) से प्राप्त राशि
को निर्गमन से जुड़े खर्चों पर भी करेगी और शेष राशि को को भविष्य में आवश्यकता की पूर्ति
करने के लिए करेगी.
Utkarsh Small Finance Bank IPO Allotment and Listing:
USFB का IPO 19 जुलाई, 2023 को आवंटित(Allotment) किए जाएंगे. वही
20-21 जुलाई तक ये शेयर धारकों के डीमेट में दिखने लगेंगें. 24 जुलाई को BSE-NSE पर पहली बार इन
शेयरों की लिस्टिंग हो जाएगी. जिसके बाद इनमें ट्रेडिंग की जा सकेगी.
Utkarsh Small Finance Bank's Financial
उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक ने पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 558% अधिक लाभ कमाया है. कंपनी को वित्त वर्ष 2021-22 में मात्र 61.45 करोड़ का मुनाफा हुआ था जो 2022-23 के वित्त वर्ष की समापन पर 404.50 करोड़ था. बैंक के एसेट में भी बढ़ोत्तरी देखी गयी जो 10,630.73 करोड़ से बढ़कर 13,957.11 करोड़ हो गए. वही बैंक के कासा (CASA ) में भी डिपाजिट की बढ़ोतरी हुई है और 10,074.18 से बढ़कर 13,710.14 हो गया.बैंक का शुद्ध नॉन प्रॉफिट एसेट में भी सुधार देखा गया है जो 2.31 से घटकर मात्र 1.33 रह गया है.
Utkarsh Small Finance Bank old IPO draft:
इससे पूर्व कंपनी
ने जुलाई 2021 में भी 1350 करोड़ के इश्यू साइज़ के लिए ड्राफ्ट रेड हेअरिंग प्रॉस्पेक्टस
(DRHP) दाखिल किया था. जिसमें
750 करोड़ का फ्रेश इश्यू और 600 करोड़ का ऑफर फॉर सेल विंडो के माध्यम से निर्गमन
की योजना बनाई थी लेकिन किसी कारण बैंक ने अपना पिछला ड्राफ्ट वापस ले लिया था. नया
IPO पुराने IPO से लगभग 63% कम
है.
स्माल फाइनेंस बैंक क्या हैं?
देश के ग्रामीण क्षेत्रों, छोटे कस्बों और दूर दराज़ के
क्षेत्र में रह रहे लोगों को बैंकिंग सुविधा प्रदान करने और ग्रामीणों, किसानों, छोटे उद्योगपतियों, वंचित लोगों को मुख्य धारा
की बैंकिंग से जोड़ने ने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया स्माल फाइनेंस बैंक स्कीम
लेकर आया. फाइनेंस कंपनियों को लघु वित्त बैंकों का दर्ज़ा दिया गया. उनका मुख्य
उद्देश्य बैंकिंग वंचित वर्गों को किफायती ऋण और अन्य वित्तीय सेवाएं प्रदान करना
है. बैंकों का मुख्य उद्देश्य वित्तीय समावेश के प्रयासों को बढ़ाने और लघु बचत
खातों की पेशकश करने में उन्हें स्थापित करना है.
पहली बार
में 10 बैंकों को स्माल फाइनेंस बैंक का पंजीकरण(License) प्राप्त हुआ. ये सभी
कंपनी पहले माइक्रो फाइनेंस कंपनी (Micro Finance Company) थी. जिनके नाम इस प्रकार
हैं. AU, Ujjivan, Equitas, Suryoday, Utkarsh,
ESAF, Jana, Fincare, North East, Capital Small Finance Bank. इन दस बैंकों में
से पहले 4 मार्किट में लिस्ट हैं. उत्कर्ष बैंक का आईपीओ आने वाला हैं और ESAF भी जल्द अपना IPO लेन की तैयारी में
है. इन सभी बैंक का एक मात्र उद्देश्य वंचित वर्ग को बैंकिंग सुविधा प्रदान करना है.
माइक्रो फाइनेंस का जनक
बांग्लादेश के प्रो. मोहम्मद युनुस को माना जाता है. उन्होंने इस कांसेप्ट से
माध्यम से वंचित वर्ग के लोगों तो बैंकिग सुविधा पहुँचाने का काम किया था.
देश में बैंकिंग
जरुरतों को देखते हुए रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने सबसे पहले राष्ट्रीयकृत बैंकों की
पहल की, फिर बैंकों का पंजीकरण निजी क्षेत्रो में दिया और निजी बैंकों की स्थापना
हुए, उसके बाद अब यह स्माल फाइनेंस बैंक का कांसेप्ट आया.
उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक
पहले उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस कंपनी लिमिटेड के नाम से जाना जाता था. इसकी पहली
शाखा वाराणसी के हरहुआ में सितंबर, 2009 को स्थापित की गई. उसके बाद से ये कंपनी
नई उचाईयों को छुती चली गई. RBI द्वारा 25 नवंबर, 2016 को स्माल फाइनेंस बैंक का
दर्ज़ा मिलने के बाद बैंक का विस्तार दोगुनी रफ़्तार से हुआ. इस दर्जें के बाद
उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक लिमिटेड एक अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक बना और बैंकिंग विनियमन
1949 की धारा 22 (1) में इसे पंजीकरण
प्राप्त हुआ.
वाराणसी
के सांसद और देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने उत्कर्ष स्माल फाइनेंस
बैंक का 22 सितम्बर, 2017 शुभारंभ कर अपने
संसदीय क्षेत्र के लोगों को बैंक की सौगात दी. इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री श्री
योगी आदित्यनाथ जी, श्री महेंद्र नाथ पांडेय और श्रीमती स्मृती ईरानी मौजूद
थी.
उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक का विस्तार
25 नवंबर, 2016 को स्माल
फाइनेंस बैंक का दर्ज़ा मिलने के बाद बैंक का विस्तार दोगुनी रफ़्तार से हुआ.
वर्तमान में बैंक 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में काम कर रहा है. बैंक ने
अबतक अपने 851 आउटलेट खोले हैं जिनमें से 257 सामान्य बैंकिंग पर कार्य कर रहे हैं
तो वही 594 शाखाएं माइक्रो बैंकिंग का कार्य कर रही हैं. बैंक सेविंग अकाउंट, करंट
अकाउंट, फिक्स्ड डिपोजिट और रेकरिंग डिपोजिट और लाकर सुविधा प्रदान कर रहा है. साथ
ही होम लोन, बिज़नेस लोन, वोर्किंग कैपिटल लोन और कमर्शियल विह्क्ल लोन भी उपलब्ध करवा रहा
है. वर्तमान में यह बैंक लगभग 15,600 लोगों का आजीविका का उपार्जक है. बैंक अपने कार्मिकों
का हित तत्पर रखता है और अपनी सभी स्कीम में कार्मिकों के लाभ पहुँचने का भी
प्रयास करता है. यह बैंक निम्न वर्ग के लोगों को अपनी सुविधा से कभी हद तक संतुष्ट
करने में सक्षम रहा है.
बैंक लगभग 36 लाख ग्राहकों को अपनी सुविधाओं से संतुष्ट कर चूका है. बैंक का मुख्य विस्तार क्षेत्र उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड हिमाचल, हरियाणा और छत्तीसगढ़ में तेज़ी से फल-फुल रहा है.
FAQ about Utkarsh Small Finance Bank
उत्कर्ष बैंक क्या काम करता है?
उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक वंचित वर्ग के लोगों को बैंकिंग सुविधा प्रदान
करते हुए ग्रामीणों, निम्न आय वर्ग के परिवारों और छोटे मझोले उद्योग धंधों के
आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. बैंक का मुख्यालय वाराणसी में
है.
क्या उत्कर्ष एक सरकारी बैंक है?
नहीं, उत्कर्ष एक निजी क्षेत्र का बैंक है. बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी
और प्रबंधक निदेशक श्री गोविंद सिंह हैं. इसमें उत्कर्ष कोरइन्वेस्ट लिमिटेड के
माध्यम से निवेश किया गया है.
उत्कर्ष बैंक के मालिक कौन हैं?
उत्कर्ष बैंक के मालिक गोविंद सिंह जी हैं. वे इस समय बैंक के मुख्य कार्यकारी
अधिकारी और प्रबंधक निदेशक हैं. उनके द्वारा ही सन् 2009 में इस बैंक की वाराणसी
में स्थापना की गई.
उत्कर्ष बैंक की कितनी शाखाएं हैं?
उत्कर्ष बैंक की कुल 851 शाखाएं हैं जिनमें 257 सामान्य बैंकिंग और 594 माइक्रो बैंकिंग की हैं.
आपको हमारा यह ब्लॉग पोस्ट कैसा लगा? हमें टिपण्णी (Comment) करके अपनी आवश्यक राय (Feedback) अवश्य दें ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और सुधार करने का मौका मिले. पोस्ट में दी गई जानकारी रुचिपूर्ण और ज्ञानवर्धक लगी हो तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया नेटवर्क जैसे कि Facebook, Twitter, Instagram, Messenger इत्यादि पर अपने मित्रों को शेयर करें. इसी तरह की अन्य जानकारी पाने के लिए ब्लॉग PoliticsnPoliticians.blogspot.com को Follow it के बटन पर जाकर Follow करें.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें