ख़राब फ़ॉर्म थी वजह
आरोन फिंच पिछले कुछ समय से ख़राब फ़ॉर्म से जूझ रहे थे. अपनी पिछली 8 एकदिवसीय मैचों की परियों में उन्हें 4 से भी कम की औसत से मात्र 31 रन बनाए थे.जिनमें 3 बार वह शून्य पर ऑउट हुए. यही ख़राब फ़ॉर्म उनके रिटायरमेंट की प्रमुख वजह माना जा रहा है.
आरोन फिंच कैरियर स्टैट्स
Aaron Finch Test Career: आरोन फिंच ने अपने टेस्ट क्रिकेट का आगाज़ पाकिस्तान के विरुद्ध 7 अक्टूबर 2018 को दुबई क्रिकेट ग्राउंड पर किया था. जहाँ उन्होंने अपनी पहली पारी में 62 और दूसरी पारी में 49 रन बनाए थे. फिंच ने 5 टेस्ट की 10 परियों में 27.80 की औसत से 278 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 2 अर्द्धशतक लगाए और उनका सर्वोच्च स्कोर 62 रहा. उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट भारत के खिलाफ मेलबर्न में 26 दिसंबर, 2018 को खेला. फिंच ने अपनी टेस्ट क्रिकेट की अंतिम पारी में 3 रन बनाए.
Aaron Finch ODI Career: आरोन फिंच ने अपने एकदिवसीय क्रिकेट करियर का आगाज़ श्रीलंका के विरुद्ध 11 जनवरी, 2013 को मेलबर्न में किया, इस पारी में उन्होंने 16 रन बनाए थे. आरोन फिंच ने 146 एकदिवसीय मैचों की 142 परियों में 38.89 की औसत से 5406 रन बनाए हैं. उनके नाम 17 एकदिवसीय शतक और 30 अर्द्धशतक हैं. उनका एकदिवसीय उच्च स्कोर 153* रन है. फिंची ने अपना अंतिम एकदिवसीय न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध 11 सितंबर, 2022 को खेला जिसमें वे बल्ले से तो फ़्लॉप रहे, मगर अपनी कप्तानी से टीम को जीत दिला दी और एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. अपनी अंतिम पारी में वह महज़ 5 रन बना सके.
Aaron Finch T20I Career: आरोन फिंच टेस्ट क्रिकेट और एकदिवसीय क्रिकेट से तो संन्यास ले चुके हैं. मगर T-20 क्रिकेट में उनकी बल्लेबाज़ी का जलवा देखने को मिलता रहेगा. ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे T20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें अपने आपको तैयार करने का और मौका मिलेगा. Twenty 20 International में सबसे लंबी पारी खेलने का रिकॉर्ड है जोकि उन्होंने ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध 16 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 76 गेंद पर ताबड़तोड़ 172 रन बनाए थे.
आरोन फिंच की कप्तानी
2017 से 2022 तक आरोन फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 55 एकदिवसीय मैच खेले, जिसमें से 30 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली जबकि 24 मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा. एक मैच बेनतीजा रहा. वह ऑस्ट्रेलिया के 5वें सबसे सफल कप्तान रहे, उन्हें स्टीव स्मिथ को फिक्सिंग के कारण बैन किए जाने पर ये मौका मिला था.
आपको हमारा यह ब्लॉग पोस्ट कैसा लगा? हमें टिपण्णी (Comment) करके अपनी आवश्यक राय (Feedback) अवश्य दें ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और सुधार करने का मौका मिले. पोस्ट में दी गई जानकारी रुचिपूर्ण और ज्ञानवर्धक लगी हो तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया नेटवर्क जैसे कि Facebook, Twitter, Instagram, Messenger इत्यादि पर अपने मित्रों को शेयर करें. इसी तरह की अन्य जानकारी पाने के लिए ब्लॉग PoliticsnPoliticians.blogspot.com को Follow it के बटन पर जाकर Follow करें.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें