Asia Cup 2022 BAN vs AFG: एशिया कप के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश अफगानिस्तान आमने-सामने

एशिया कप के तीसरे मुक़ाबले में आज शाम T20I रैंकिंग में 9 वें पायदान पर खड़ी बांग्लादेश की भिड़ंत 10 वें पायदान पर खड़ी अफगानिस्तान से होगी. मैच शारजहां के मैदान पर शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.

बांग्लादेश


बांग्लादेश के टीम मैनेजमेंट ने एक बार फिर अपने अनुभवी आल राउंडर शाकिब अल हसन पर भरोसा जताते हुए उन्हें एशिया कप में कप्तानी की कमान सौंपी है. इस मैच में टीम की बल्लेबाज़ी क्रम का भार महोमदउल्लाह, शाकिब और रहीम के कंधों पर होगा. वही गेंदबाज़ी के मोर्चे को रहमान और होसैन संभालेंगे.

बांग्लादेश की टीम अपने पिछले 10 T20I मुकाबले में केवल 2 मैच ही जीत सकी है. वही अफगनिस्तान के ख़िलाफ़ खेले गए 10 मैचों में 5 बार हार का सामना करना पड़ा है जबकि 3 बार उसे जीत मिली है और 2 मैच बेनतीजा रहे हैं.

अफगानिस्तान


एशिया कप के पहले मुकाबले में श्रीलंका को 8 विकेट से करारी शिकस्त देने के बाद से टीम जोश भारी है. गुरबाज़, जादरान और नबी जैसे विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ों से भरा टॉप ऑर्डर और मिडिल आर्डर है.
फ़ारूक़ी और राशिद गेंदबाज़ी के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

पिच का आंकलन
इस पिच पर हाई स्कोर 212 रन का है और लो स्कोर 44 रन का है. पिच तेज़ गेंदबाज़ों के लिए मददगार रह सकती है. पिच पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया जा सकता है क्योंकि यहाँ पहले बैटिंग करने वाली टीम का जीत प्रतिशत 62 है और औसत स्कोर 152 का है. दूसरी पारी का औसत 127 का है.


आपको हमारा यह ब्लॉग पोस्ट कैसा लगा? हमें टिपण्णी (Comment) करके अपनी आवश्यक राय (Feedback) अवश्य दें ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधार करने का मौका मिले. हमारी इस पोस्ट के प्रति अपना प्रेमप्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को सोशल मीडिया नेटवर्क जैसे कि Facebook, Twitter, Instagram, Messenger, इत्यादि पर अपने मित्रों को शेयर करें. इसी तरह की अन्य जानकारी पाने के लिए ब्लॉग को Subscribe करें.



1 टिप्पणी: