स्टॉकल क्या है?
What is stockal ?
स्टॉकल एक वैश्विक स्तर पर निवेश व वित्तिय सेवा प्रदान करने वाली कंपनी है। स्टॉकल का मुख्यालय न्यूयॉर्क अमेरिका में है और भारत में इसका ऑफिस बेंगलुरु में है। इसकी स्थापना वर्ष 2016 में हुई थी। इसके संस्थापक विनय भारतवाज व सीताश्व श्रीवास्तव है। इस कंपनी का मुख्य उद्देश्य पूरी दुनिया के निवेशकों को, पूरी दुनिया के बाजारों से, अपने स्टॉकल प्लेटफार्म के माध्यम से जोड़ना है ताकि निवेशकों के पोर्टफोलियो में विविधता लाई जा सकें।
स्टॉकल के माध्यम से आप दुनिया की 3500 से अधिक कंपनियों के शेयर में निवेश कर सकते हैं। निवेश की दुनिया में, निवेशकों के लिए, वैश्विक स्तर पर निवेश की सुविधा प्रदान करके स्टॉकल ने पूरी दुनिया के बाजारों को मात्र एक बाजार में परिवर्तित कर दिया है। स्टॉकल के माध्यम से निवेश करना सरल व सुरक्षित है।
स्टॉकल का कार्यक्षेत्र :
स्टॉकल वर्तमान में भारत, अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, होंग कोंग, जापान, जैसे देशों तथा मध्य व पूर्वी एशिया और पूर्वी यूरोप के देशों में कार्यरत है। वैश्विक स्तर पर निवेश की सुविधा प्रदान करने वाली दुनिया की एकमात्र कंपनी है।
स्टॉकल में निवेश खाता खोलना:
स्टॉकल में निवेश खाता खोलना बेहद ही आसान है। आप इसकी वेबसाइट पर जाकर मात्र 15 मिनट में अपनी जानकारियां भरकर व आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करके, अपना खाता खोल सकते हैं। वही खाते का केवाईसी अपडेट होने में 2 से 3 दिन का समय लगता है जो कार्य इसके मुख्यालय न्यूयॉर्क द्वारा किया जाता है। जिसके बाद आप निवेश शुरू कर सकते हैं।
खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज:
1 पहचान के लिए : वोटर आई डी कार्ड
2 पते के प्रमाण के लिए : बिजली/मोबाइल बिल
3 पता व पहचान दोनों के प्रमाण के लिए : आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस....
कितना निवेश कर सकते हैं?
भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार कोई भी भारतीय विदेशों में $10 से लेकर $250000 तक प्रत्येक वर्ष निवेश कर सकता है। यह निवेश सीमा आरबीआई के द्वारा घटाई अथवा बढ़ाई जा सकती है। यह निवेश सीमा आरबीआई की एल आर ए पॉलिसी के द्वारा तय की जाती है।
निवेश कहां-कहां
डॉव जोन्स और नैस्डेक में पंजीकृत शेयर
आप इस प्लेटफार्म के माध्यम से, दुनिया के किसी भी देश में रहकर, दुनिया के किसी भी देश के शेयर बाज़ार के शेयरों में निवेश कर सकते हैं। जैसे हम भारतीय, भारत में रहकर अमेरिकी शेयर बाजार डॉव जोन्स में पंजीकृत कंपनियां जैसे टेस्ला, अमेज़न, वॉलमार्ट, एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट आदि में निवेश कर सकते हैं।
स्टॉकल.कॉम का लिंक : https://stockal.com/
बहुत खूब|
जवाब देंहटाएंThanx brother
हटाएंNice information
जवाब देंहटाएंकार्य को सरहाने के लिए हृदय की गहराइयों से धन्यवाद!!
हटाएं