नमस्कार दोस्तों, इस ब्लॉग
को नए निवेशकों के लिए लिखा जा रहा है। इस ब्लॉग को लिखने के लिए हमने रिलायंस
इंड्स्ट्रीज के 17 दिसंबर, 2021 की गूगल शेयर प्राइस सर्च
स्क्रीन का प्रयोग किया है। इस ब्लॉग में हम इस स्क्रीन पर लिखी कुछ मूलभूत
जानकारियों को संक्षिप्त में समझेगें। पाठकों से मेरा विनम्र निवेदन है कि वो ब्लॉग
को पढ़ने से पहले चित्र को ध्यानपूर्वक देखें, फिर उसके 15
बिंदुओं के संक्षेपण को पढें। प्रत्येक संक्षेपण पढ़ने के बाद चित्र की सहायता से
उसे समझने का प्रयास करें। किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कंमेट करें और जानकारी
अच्छी लगने पर इसे अपने अन्य मित्रों के साथ साझा करें।
(चित्र: गूगल शेयर
प्राइस सर्च स्क्रीन)
1.
शेयर की कीमत (Share’s Price) : सर्वप्रथम इस स्क्रीन पर हम रू.
2343.40 लिखा देख रहें हैं, यह वह कीमत है जिसे अदा करके हम रिलायंस इंड्स्ट्रीज के एक शेयर को खरीदकर सकते हैं और
इस कंपनी में हिस्सेदार बन सकते हैं। कंपनी के शेयर की कीमत बढ़ने से हमें लाभ
होगा और गिरने से नुकसान।
2.
परिवर्तन (Change) : इस स्क्रीन पर
अगली राशि हमें रू -60.50 दिख रही हैं। जिसका अर्थ यह है कि पिछले दिन के मुकाबले
आज के दिन रिलायंस इंड्स्ट्रीज के प्रत्येक शेयर की कीमत में रू -60.50 की
गिरावट आई है। इस परिवर्तन को निकालने के लिए हमें पिछले दिन के अंतिम कीमत में से
आज के दिन कीमत को घटाना पड़ता है। जैसे 2403.90 - 2343.40 = रू 60.50.
3.
प्रतिशत परिवर्तन (Percentage Change) : इस का अर्थ यह होता कि पिछले दिन की कीमत
के मुकाबले आज के दिन शेयर की कीमत में कीतने प्रतिशत की बढ़ोतरी/गिरावट हुई। इस
प्रतिशत को ज्ञात करने के लिए आपको शेयर
की कीमत में हुए परिवर्तन को, पिछले दिन कीमत से भाग (Divide)
देकर, प्राप्त भागफल (Quotient) को
100 से गुणा (Multiply) करके ज्ञात कर सकते हैं। जैसे 60.50/2403.90*100 = 2.51674362% अर्थात्
2.52%.
4.
समयावधि (Time Period): इसके बाद आप 8 तरह की समय अवधियों में, रिलायंस इंड्स्ट्रीज के
शेयर का चार्ट (1D, 5D, 1M, 6M, YTD, 1Y, 5Y और Max) देख सकते हैं और उसके कीमत में परिवर्तन व प्रतिशत प्ररिवर्तन देख सकते
हैं। जहाँ D का अर्थ दिन (Day) से, M का अर्थ महीना (Month) से,
YTD(Year Till Date) का अर्थ 1 जनवरी से जिस तिथि को आप इस जानकारी
को चेक कर रहें हैं उस तिथि तक से है, Y का अर्थ साल (Year) से और Max
अर्थ जब से कंपनी का शेयर मार्केट में लिस्ट हुई तब से आपकी जानकारी चेक किए जाने
की तिथि तक से है।
5.
पिछले दिन का अंतिम कीमत (Previous Close Price) : स्क्रीन पर आप एक डोटिड लाइन (Dotted Line) देख पा रहे
होगें। ये लाइन पिछले दिन का रिलायंस इंड्स्ट्रीज
के एक शेयर की अंतिम कीमत (रू. 2403.90) को दर्शाती है।
6.
शेयर की कीमत अंतराल (Price Interval of Share) : रू. 2320.00 से लेकर 2420.20 तक Y-अक्ष पर देख पा रहे होंगें।
यह रू 100.00 का वह कीमत विस्तार हैं जिसके भितर ही रिलायंस इंड्स्ट्रीज के शेयर
ने 17 दिसंबर, 2021 को
पूरे दिन व्यापार किया।
7.
समयांतराल (Time Interval) : इसके बाद आप X-अक्ष पर 11.00am, 1.00am और 3.00 am तीन समयांतराल देख पा रहे होंगें और उन अलग-अलग समयों पर आप Y-अक्ष शेयर की कीमत देख सकते हैं। जैसा कि आप जानते ही होंगें की भारतीय
शेयर बाज़ार में प्रात: 9:15 से दोपहर के 3:30 तक, 6 घंटे 15
मिनट की दैनिक अवधि में ही व्यापार (Trading) किया जाता है।
8.
खुली कीमत (Open Price) : 17
दिसंबर, 2021 को प्रात: 9:15 होते ही, रिलायंस इंड्स्ट्रीज का का
पहला शेयर उस दिन जिस कीमत पर ट्रेड हुआ वो इसका उस दिन का खुली कीमत (Open
Price) रू. 2398.05 होगी।
9.
उच्च (High) : आप इस चित्र में देख पा रहे होंगें की सवा नौ बजे के
आस-पास शेयर की कीमत Y-अक्ष पर सबसे उंचाई पर दिख रही है, उस समय रिलायंस इंड्स्ट्रीज के शेयर ने अपना दैनिक उच्च (रू 2408.00)
बनाया होगा। जिसे दैनिक उच्च (Day High) कहा जाता है।
10. निम्न (Low) : जैसा की आप इस चित्र में देख पा रहे
होगें कि 11 बजे के आस-पास शेयर की कीमत X-अक्ष को छूती हुई दिख रही है उस समय रिलायंस इंड्स्ट्रीज
के शेयर ने अपना दैनिक निम्न (रू 2320.00) बनाया होगा। जिसे दैनिक निम्न(Day
Low) कहा जाता है।
11. बाज़ार
पूंजी (Market
Capital) : बाज़ार पूंजी वह पूंजी होती है जिसे निवेशकों द्वारा किसी शेयर में लाभ
कमाने के उद्देश्य से निवेशित किया जाता हैं। इसी बाजार पूंजी के आधार पर
कंपनियों के आकार का पता लगाया जाता है। बाज़ार पूंजी के आधार पर 15 लाख 62 हज़ार
करोड़ रूपए की निवेशित राशि के साथ रिलायंस इंड्स्ट्रीज भारत की सबसे बड़ी कंपनी
है।
12. कमाई प्रति शेयर अनुपात (Price to Earnings Ratio) : यह अनुपात हमें बताता है
कि प्रत्येक शेयर पर शेयरधारकों कुल कितना लाभ होता है। जैसे रिलायंस इंड्स्ट्रीज
के प्रत्येक शेयर पर होने वाला लाभ (रू 29.65) है।
13. प्रति शेयर लाभांश प्रतिशत (Dividend Yield %) : किसी कंपनी द्वारा एक
वर्ष की अवधि में दिए गए कुल लाभांश के योग को कंपनी के वर्तमान कीमत से भाग करके
ज्ञात किया जा सकता है। इसी प्रकार रिलायंस का लाभांश प्रति शेयर प्रतिशत 0.30%
है।
14. 52 सप्ताह का उच्च (52 Week High) : जैसा की आप जानते ही होगें 52 सप्ताह
अथवा 365 दिन का एक वर्ष होता है। पिछले एक साल में कोई शेयर जिस सबसे अधिकतम कीमत
पर ट्रेड हुआ होता है, उसे, उस शेयर का 52 सप्ताह का उच्च (52
Week High) कहा जाता है। यहाँ रू 2751.35 रिलायंस इंड्स्ट्रीज एक
साल में अधिकतम कीमत रही है।
15. 52 सप्ताह का निम्न (52 Week Low) : एक वर्ष की अवधि में किसी शेयर की वो न्यूनतम
कीमत जिस पर उसका शेयर बाज़ार में ट्रेड हुआ हो, वह उस शेयर का 52 सप्ताह का निम्न (52 Week
Low) कहलाता है। यहाँ रू 1830.00 रिलायंस इंड्स्ट्रीज एक साल में न्यूनतम
कीमत है।
Open a Demat A/c Click Here :
https://zerodha.com/open-account?c=XB0172
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें