भारत में टेस्ला (Tesla in India)




कभी एलोन आगे कभी बेज़ोस आगे....

टेस्ला कपंनी के मालिक एलोन मस्क नए साल में नया कमाल करते हुए दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए थे, जिन्हें अप्रैल 2021 में ऐमज़ॉन के मालिक व सीईओ जेफ बेज़ोस ने पछाड़ दिया।

जनवरी 2021 में पहली बार बने थे विश्व के सबसे अमीर आदमी मस्क :

7 जनवरी 2021 को मस्क की कुल संपत्ति लगभग 185 बिलियन डॉलर थी। जेफ बेजोस अक्टूबर 2017 के बाद से दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शीर्ष स्थान पर काबिज थे, जिन्हें एलोन मस्क ने जनवरी 2021 पछाड़ दिया था और पुनः अप्रैल, 2021 में बेज़ोस दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए। पिछले एक साल में मस्क की कुल संपत्ति में 150 बिलियन डॉलर का इजाफ़ा हुआ। 

भारत में टेस्ला :

हालही में उन्होंने अपनी कारों का भारत में विक्रय करने का भी निर्णय लिया था। टेस्ला इलेक्ट्रॉनिक और स्वच्छ ईंधन से चलने वाले वाहनों को बनाने वाली अमेरिका स्थित कंपनी है। भविष्य के आने वाले वर्षों में प्रदूषण के बढ़ते स्तर, संतुलन खोता वातावरण को देखते हुए, स्वच्छ व बैटरी से चलने वाले वाहन की आवश्यकता दिन प्रतिदिन बढ़ती जायेगी।टेस्ला इस क्षेत्र में अग्रणीय कंपनियों में से एक है। टेस्ला की कारें बिना ड्राइवर के अर्थात ड्राइवरलेस चलती है। टेस्ला का अपना ही एक विशेष प्रकार का सर्वर है जो कारों को सेंसर की सहायता से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से ऑपरेट करता है। हम आशा करते हैं कि जल्द ही टेस्ला की कारें भारत की सड़कों पर भी दौड़ेंगी और भारतीयों की जिंदगी को रफ़्तार प्रदान करने में सहायक होंगी और सफ़र को सरल बनाएंगी। मालिकों को विलासिता का अनुभव कराएंगी।


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें